डोईवाला नगर पालिका बोर्ड बैठक में 53 प्रस्तावों पर मुहर,20 लाख के फंड को स्वीकृति
Doiwala Municipal Board meeting approves 53 proposals, funds worth Rs 20 lakh approved

देहरादून,12 नवंबर 2025 : आज नगर पालिका परिषद डोईवाला की बोर्ड बैठक की गयी जिसमें सफाई,निर्माण कार्य,पथ प्रकाश जैसे विषयों से संबंधित कार्यों पर प्रस्ताव पारित किये गये.
क्या कहा नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने ?
बोर्ड बैठक के बाद नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आज की बैठक सार्थक रही है.
आज की बैठक से विकास कार्यों को गति मिलेगी.
इसके साथ ही सफाई व्यवस्था को हाई टेक किया जायेगा.
श्री नेगी ने बताया कि आज की बैठक की सबसे महत्वपूर्ण स्वीकृति “अटल निर्मल नगर पुरूस्कार-2025” के माध्यम से निकाय को प्राप्त 20 लाख रुपयों को धनराशि के व्यय को लेकर दी गयी.
इस धनराशि से शहर के सौन्दर्यकरण और स्वच्छता के मानक पूरे किये जायेंगें.
सभासदों ने दिए विकास कार्यों के प्रस्ताव
नगर पालिका परिषद् डोईवाला की बोर्ड बैठक पालिकाध्यक्ष नरेंद्र नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
बैठक में गहन चर्चा के बाद विकास के 53 प्रस्तावों को पारित किया गया.
कुछ प्रस्तावों पर आपसी सहमति का अभाव था.
ऐसे में सदन में प्रस्ताव पर वोटिंग की गयी.
जिसके बहुमत से प्रस्ताव पारित किये गये.
स्वच्छ और निर्मल डोईवाला
(1) डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एवं निस्तारण के लिये एजेंसी के माध्यम से कार्य कराया जायेगा.
इसके लिए ई-निविदा निकाली जायेगी.
(2) सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 05 Waste Picker,02 ट्रैक्टर-ट्राली,01 महिंद्रा कैंपर की खरीद की जाएगी
इसके साथ ही सीवर टैंकर की सफाई के लिये 01 सीवर टैंकर और ट्रैक्टर खरीद की स्वीकृति दी गयी है
(3) स्वचालित सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधा केंद्र (Automated Material Recovery Facility Center) में Compacter,Shredder को क्रय किया जायेगा.
इसके साथ ही गीले कूड़े के लिए कम्पोस्टर क्रय किये जाने की स्वीकृति हुई है.
(4) स्वच्छ सर्वेक्षण मानकों को पूरा करने के लिए सभी वार्डों में वॉल पेंटिंग, Twin Dustbin स्थापित करने की स्वीकृति की गयी है.
इसके अलावा चौराहों के सौन्दर्यकरण और Waste to Wonder Park निर्माण की स्वीकृति मिली है.
निर्माण और सौन्दर्यकरण कार्य
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति स्थापित किये जाने हेतु भूमि का चयन प्रस्ताव.
नगर पालिका द्वारा निर्मित कैफेटेरिया के संचालन हेतु बोर्ड द्वारा गठित समिति द्वारा दिये निर्णय की स्वीकृति.
नगर पालिका डोईवाला द्वारा निर्मित लाईब्रेरी के संचालन हेतु बोर्ड द्वारा गठित समिति द्वारा दिये निर्णय की स्वीकृति,
नगर पालिका को संवारने और निखारने के लिए भी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किये गये हैं.
सभी वार्डों में निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गयी है.
सभी सार्वजानिक शौचालयों की मरम्मत और सौन्दर्यकरण की स्वीकृति दी गयी है.
वार्ड संख्या 14 में स्थित अम्बेडकर पार्क का सौन्दर्यकरण किया जायेगा.
वार्ड संख्या 11 केशवपुरी में स्थित रामलीला ग्राउंड की चाहरदीवारी और कच्चे मार्ग का निर्माण किया जायेगा
डोईवाला नगर पालिका की सीमा और देहरादून से डोईवाला नगर पालिका प्रवेश के स्थान पर प्रवेश द्वार बनाया जायेगा.
देहरादून मुख्य मार्ग से पालिका कार्यालय तक इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग का निर्माण किया जायेगा.
ये रहे अन्य मुख्य प्रस्ताव और विकास कार्य
पथ प्रकाश व्यवस्था के लिये 9 मीटर ऊंचाई वाली 2 स्काई लिफ्ट की खरीद.
और सेंट्रल कण्ट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम (CCMS) अर्न्तगत स्थापित विधुत पोलों की गणना.
सार्वजानिक स्थानों पर और विभिन्न पार्कों के लिये सीमेंट अथवा लोहे की बेंच,झूले, ओपन जिम सहित अन्य आवश्यक सामग्री क्रय करने की स्वीकृति.
शवों को रखने के लिए Dead Body Freezer Box ,आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए Cattle Catcher क्रय करने की स्वीकृति.
वार्ड संख्या 13 त्रि-घराट स्थित डोईवाला चौक के शौचालय को हाई टेक शौचालय बनाने के प्रस्ताव पर सहमति.
नगर क्षेत्र में GIS मैपिंग द्वारा डोर-टू-डोर कलेक्शन और भवन कर सर्वेक्षण कराने पर स्वीकृति.
पालिका के समस्त अनुभागों की निष्प्रयोज्य पड़ी सामग्री की नीलामी.
नगर पालिका परिषद् डोईवाला से सम्बन्धित मामलों की पैरवी एस0डी0एम0 कोर्ट, सिविल कोर्ट एवं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट मे किये जाने हेतु अधिवक्ता को नामित किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव.
माह अप्रेल-2025 से माह सितम्बर-2025 तक के आय-व्यय स्वीकृति.
ये रहे उपस्थित
बोर्ड बैठक मे सभासद मनीष धीमान,सुरेश सैनी,कल्पना नेगी,अरूण सोलंकी,राकेश डोभाल,प्रियंका मनवाल,राजेश भटट,संदीप सिंह नेगी,प्रदीप नेगी,ईश्वर सिंह रौथाण,अमित कुमार,बबीता,गौरव मल्होत्रा,सुशीला सैनी,रियासत अली,सुन्दर लोधी,विनीत,सुनीता सैनी,जमना देवी,रीना कोठारी एवं समस्त पालिका अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे








