देहरादून के दून अस्पताल के बाहर रात 2 बजे चली गोली, युवक हुआ घायल
Two groups clashed in Dehradun, and shots were fired outside Doon Hospital at 2 am.

देहरादून,19 अक्टूबर 2025 : देहरादून में बीती रात दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया.
एक पक्ष द्वारा चलायी गोली से एक युवक घायल हो गया है.
जिसका उपचार किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला ?
यह घटना देर रात्रि 18/19 अक्टूबर 2025 की है.
रात लगभग 02:00 बजे राजपुर क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित एक कैंटीन के पास दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद और झगड़ा हो गया.
इस झगड़े के बाद, एक पक्ष के तीन लोग — आयुष्मान कौशिक, दिशांत सिंह राणा, और माही — अपने उपचार/मेडिकल हेतु दून अस्पताल पहुंचे.
अस्पताल के बाहर दोबारा भिड़ंत
जानकारी के अनुसार दून अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद जब घायल दिशांत सिंह राणा और उसके साथी अस्पताल के बाहर चाय पीने आए,
तो अचानक दूसरे पक्ष के दो व्यक्ति— नृपेंद्र धामा (निवासी बागपत) और रोहन (निवासी अज्ञात) — भी उपचार के लिए अस्पताल पहुंच गए।
अस्पताल के बाहर दोनों पक्षों का आमना-सामना होने पर उनमें एक बार फिर कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही बड़ी झड़प में बदल गई।
गोली चलने से सनसनी
विवाद बढ़ने के दौरान, दूसरे पक्ष से आए नृपेंद्र धामा और रोहन ने अचानक दिशांत सिंह राणा पर गोली चला दी।
गोली लगने से दिशांत सिंह राणा घायल हो गया।
उसके साथी तत्काल उसे उपचार हेतु दून अस्पताल के अंदर ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा।
एसएसपी देहरादून ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने और उनकी धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों के गठन का निर्देश दिया है।
पुलिस टीमें अभियुक्तों के सभी संभावित ठिकानों पर सघन दबिश दे रही हैं।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा