देहरादून के लापता मर्चेंट नेवी कार्यरत करणदीप को लेकर मुख्यमंत्री ने की परिजनों से बात
The Chief Minister spoke to the family of Karandeep, a missing merchant navy personnel from Dehradun.

देहरादून,15 अक्टूबर 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने मर्चेंट नेवी में कार्यरत उत्तराखंड निवासी करनदीप सिंह राणा के लापता होने के समाचार पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री धामी ने आज करनदीप सिंह राणा के पिताजी से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें हरसंभव सहायता और सहयोग का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि देहरादून निवासी करनदीप सिंह राणा 20 सितम्बर से लापता चल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करनदीप 18 अगस्त को सिंगापुर से शिप पर चढ़ा था.
वह श्रीलंका और सिंगापुर के बीच लापता हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय के साथ निरंतर संपर्क में है।
उन्होंने कहा कि करनदीप की सुरक्षा और शीघ्र सुरक्षित वापसी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने बताया कि उन्होंने स्वयं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से इस विषय पर शीघ्र कार्रवाई और आवश्यक सहयोग के लिए वार्ता करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियाँ आपसी समन्वय के साथ हर आवश्यक कदम उठा रही हैं
ताकि करनदीप जी का पता लगाया जा सके और उन्हें सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने करनदीप सिंह राणा के परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी चिंता और पीड़ा को समझती है और इस दिशा में पूरी गंभीरता से प्रयासरत है।