CrimeDehradun

3 फाइनेंस कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में देहरादून में मुकदमा दर्ज,बैंक खाते सीज

Case filed against 3 finance companies in Dehradun for defrauding investors

देहरादून,4 अक्टूबर 2025 : आज निवेशकों की शिकायत पर देहरादून में 3 फाइनेंस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इन कंपनी पर इन्वेस्टर के रुपयों की धोखाधड़ी का आरोप है.

अब पुलिस इनके संचालकों को तलाश रही है.

इन कंपनी के खिलाफ हुआ केस

1 सर्व माइकोफांईनेस इंडिया एसोसिशशन कम्पनी,

2 दून समृद्धि निधि लि0

3 दून इन्फ्राटेक कंपनी

SSP देहरादून को बताया धोखाधड़ी का मामला

आज देहरादून के Senior Superintendent of Police से निवेशकों के एक दल ने मुलाकात की.

उन्होंने एसएसपी अजय सिंह को अपनी आप बीती सुनायी.

बताया कि किस प्रकार पहले उनका विश्वास जीता गया और उसके बाद उन्हें छला गया.

उनके खून-पसीने की गाढ़ी कमाई कंपनी की धोखाधड़ी की भेंट चढ़ गयी.

लोक-लुभावन स्कीम

आरोप है कि इन कंपनी के द्वारा लोक लुभावन योजनायें चलायी गयी.

लोगों से पैसे इकठ्ठा करने के आसान तरीके अपनाये गये.

लोक लुभावन योजनाओं जैसे दैनिक जमा, आवृति जमा, फिक्सड डिपॉजिट, मंथली इनवेस्टमेंट प्लान, सुकन्या प्लान आदि चलाये गये.

इन स्कीमों का लालच देकर जमा धनराशि पर अतिरिक्त ब्याज/मुनाफा देने का प्रलोभन दिया गया.

मेहनत की कमाई हड़पने का आरोप

निवेशकों का कहना है कि उन्हें धोखे में रखकर कम्पनी में इन्वेस्ट कराया गया.

उनके झांसे में आकर लोगों ने करोड़ों रुपये इन कंपनी में इन्वेस्ट कर दिये.

किन्तु समय सीमा पूरी होने के बाद भी निवेशकों की जमा मूल धनराशि को भी वापस करने में आनाकानी की गयी.

भोले भाले लोगों की मेहनत की कमाई को हडप लिया गया.

अब कम्पनी के मुख्य संचालक फरार हो गये हैं

मुकदमा दर्ज,खाते सीज

थाना नेहरू कालोनी पर इन कम्पनी के पदाधिकारियों के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा मु0अ0सं0: 348/25 दर्ज किया गया है.

यह मुकदमा धारा: 22/4 अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध अधि0 व 3 उत्तराखण्ड जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधि0 व 316(2), 318(4) तथा 61(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है.

पुलिस द्वारा कंपनियों से संबंधित सभी बैंक खातों को सीज़ कराया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शिकायतकर्ताओं को बताया कि मामले में पुलिस द्वारा विस्तृत विवेचना की जा रही है.

प्रकरण में संलिप्त मुख्य संचालको की तलाश की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!