DehradunSportsUttarakhand

नेशनल लेवल बास्केटबॉल कैंप के लिए डीपीएस भानियावाला के 4 खिलाड़ी चयनित

4 players from DPS Bhaniawala selected for National Level Basketball Camp

 

देहरादून,21 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में बास्केटबाल का एक विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है.

जिसे लेकर आयोजक और खिलाडी दोनों ही बेहद उत्साहित हैं.

देहरादून में 20 सितंबर से अंडर-14 जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

यह कैंप देहरादून के परेड ग्राउंड में 25 सितंबर को समाप्त होगा.

इस कैंप का उद्देश्य 2 अक्टूबर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप (National Championship) के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है.

दून पब्लिक स्कूल, भानियावाला के एचओडी स्पोर्ट्स, सूबेदार मेजर (सेवानिवृत्त) थमन थापा ने बताया कि उनकी स्कूल की एसएसए बास्केटबॉल अकादमी से चार खिलाड़ियों का चयन इस कैंप के लिए हुआ है.

चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग से शोमिक रावत और प्रियांशु शर्मा हैं,

जबकि बालिका वर्ग में गरिमा पुंडीर और अंशिका थपलियाल शामिल हैं.

दून पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी सोहनलाल रतूड़ी और प्रिंसिपल रणबीर सिंह नेगी ने सभी खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

वाइस सेक्रेटरी सोमिल रतूड़ी ने कहा कि स्कूल के लिए यह गर्व की बात है कि चार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के कैंप के लिए चुने गए हैं

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!