
देहरादून,17 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने मुख्य शहर में हुई फायरिंग के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उनसे फायरिंग में इस्तेमाल पिस्तौल और कार भी बरामद कर ली गयी है.
Dehradun Matawala Baag firing case
14 सितम्बर 2025 को देहरादून के रहने वाले आसिफ मालिक अपने दोस्त हसन के साथ लाल पुल से सहारनपुर चौक की ओर जा रहे थे.
इस दौरान तब मातावाला बाग के पास एक काली किआ (Kia Car) कार में बैठे लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया.
इसके बाद ओवरटेक कर जान से मारने की नीयत से उन पर दो बार फायरिंग की गई.
जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों- यश ठाकुर, देवराज और प्रिंस रोसवाल को गिरफ्तार कर लिया.
इनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई किआ सॉनेट (Kia Sonet) कार (नंबर UP 12 BY 9995) भी बरामद की गई है.
मुख्य आरोपी यश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि आसिफ मालिक उर्फ बाबा के साथ उसकी पुरानी रंजिश थी.
इसी रंजिश के चलते यश ठाकुर के कहने पर अन्य आरोपियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
घटना में यश ठाकुर के अलावा देवराज, प्रिंस रोसवाल, ऋतिक, सागर, भानु और उधम प्रधान भी शामिल थे.
ये सभी प्रिंस की कार से देहरादून आए थे.
उन्हें पता था कि आसिफ के पास एक बिना नंबर की सफेद i20 कार है.
उन्होंने आसिफ का पीछा किया और मातावाला बाग के पास उनके साथियों भानु और सागर ने उन पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण:
यश ठाकुर: पुत्र शैलेंद्र सिंह, निवासी श्याम विहार कॉलोनी, गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार (उम्र: 22 वर्ष)
देवराज: पुत्र राजीव, निवासी ग्राम गगदासपुर, लक्सर, हरिद्वार (उम्र: 19 वर्ष)
प्रिंस रोसवाल: पुत्र रविंद्र कुमार, निवासी ग्राम बीजोंपुरा छपार, मुजफ्फरनगर (उम्र: 21 वर्ष)