CrimeDehradunNationalUttarakhandVideo

वीडियो: देहरादून में डंपर ट्रक के नीचे कुचलने से बाल-बाल बचा व्यक्ति

Video: A person narrowly escapes being crushed under a dumper truck in Dehradun

देहरादून,8 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून की सड़कों पर डंपर ट्रक किस तरह बेलगाम हो चुके हैं.

इसकी बानगी आज सुबह देखने को मिली जब एक ट्रक ड्राइवर ने किसी व्यक्ति के ट्रक से कुचलने की परवाह तक नही की और भाग निकला.

A person narrowly escapes being crushed under a dumper truck in Dehradun

देखिये दिल-दहला देने वाला वीडियो :- 

कब और कहां का है मामला ?

यह मामला देहरादून के सहस्त्रधारा क्रासिंग का है.

देहरादून के सहस्त्रधारा के विकास लोक में नवीन गौड़ नाम का एक व्यक्ति रहता है.

नवीन गौड़ आज सुबह लगभग 7 बजे अपने दुपहिया वाहन से अपने बेटे को ड्राप करने सहस्त्रधारा क्रासिंग आये.

इसी दौरान एक डंपर ट्रक संख्या HR 58E 5666 तेजी और लापरवाही से उनके पीछे की तरफ से आया.

ट्रक के टायर के नीचे आने से बाल-बाल बचे

यह डंपर ट्रक पहले से ही बेहद लापरवाही से चला आ रहा था.

जिसके चलते कुछ व्यक्ति बाइक पर इसकी वीडियो बनाते ट्रक के पीछे-पीछे आ रहे थे.

इसी दौरान जब नवीन गौड़ ने इस ट्रक को रोकने की कोशिश की.

जब वे इस ट्रक के पास पहुंचे तो ड्राइवर ने उनकी जान की परवाह न करते हुए ट्रक दौड़ा दिया.

नवीन गौड़ जो इस ट्रक के सहारे थे वो खुद को संभाल नही पाए.

वो चलते ट्रक के टायर के इंच भर के फासले से कुचलने से बचे.

ये ऐसे ही था कि मौत उन्हें छूकर निकल गयी हो.

A person narrowly escapes being crushed under a dumper truck in Dehradun

नही हो पायी पुलिस में शिकायत

नवीन गौड़ इस जानलेवा प्रयास से बचकर किसी तरह देहरादून के डालनवाला कोतवाली और रायपुर थाना पहुंचे.

लेकिन उन्हें वहां कोई अधिकारी नही मिला.

जिस वजह से वह पुलिस को शिकायत नही कर पाये हैं.

बहरहाल इन बेलगाम डंपर ट्रक पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन कब तक लगाम लगाता है यह देखने वाली बात है.

A person narrowly escapes being crushed under a dumper truck in Dehradun

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!