अधिशासी अधिकारी डोईवाला की जॉइनिंग को लेकर सभासद ने उठाया मुद्दा
The councilor raised the issue regarding the joining of Executive Officer Doiwala

देहरादून,25 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नगर पालिका परिषद डोईवाला के नए अधिशासी अधिकारी की जॉइनिंग को लेकर सभासद गौरव मल्होत्रा ने आरोप लगाए हैं.
गौरतलब है कि नगर पालिका डोईवाला में नए अधिशासी अधिकारी एमएल शाह आए हैं.
यद्यपि अभी अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी नगर पालिका डोईवाला से रिलीव नहीं हुए हैं.
वह वर्तमान में छुट्टी पर चल रहे हैं.
सभासद ने लगाया आरोप
वार्ड संख्या 13 के सभासद गौरव मल्होत्रा ने आज मीडिया को बताते हुए आरोप लगाया है कि नगर पालिका में नए अधिशासी अधिकारी को आए हुए 7 दिन बीत चुके हैं.
लेकिन उन्हें जॉइनिंग नहीं दी गई है.
जिसके चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
नगर पालिका बिना अधिशासी अधिकारी के चल रही है.
श्री मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि क्योंकि शहरी विकास मंत्रालय मुख्यमंत्री के अधीन है
ऐसे में अधिशासी अधिकारी को जॉइनिंग ना देना मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना है.
क्या कहा नगरपालिका अध्यक्ष ने
नगर पालिका परिषद डोईवाला के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि नगर पालिका डोईवाला सुचारू रूप से कार्य कर रही है.
आम जनता के सभी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं.
अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी की सम्मानपूर्वक विदाई दी जानी है.
इसके अलावा नए अधिशासी अधिकारी एमएल शाह को जल्द ही जॉइनिंग दे दी जाएगी.