DehradunUttarakhand

ABVP डोईवाला के छात्र नेताओं की मेहनत लाई रंग,कुलसचिव ने दिये आदेश

The hard work of ABVP Doiwala student leaders paid off, the Registrar gave orders

देहरादून,22 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ,(ABVP) डोईवाला के छात्र नेताओं द्वारा उठाये गये कदम सफल होते दिख रहे हैं.

हाल ही में श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी (Shri Dev Suman University) के परीक्षा नियंत्रक और कुल सचिव से की गयी मांगों पर हल निकला है.

डोईवाला के शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेता मोहित ममगाईं  और राजकिरण शाह के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर और कुल सचिव से एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी.

जिसमें छात्रों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग उठायी थी,ज्ञापन सौंपा गया था

राजकिरण शाह ने बताया कि

कुलसचिव द्वारा अवगत कराया गया है कि –

1. B.A./B.Sc./B.Com. (सत्र 2022–2025) के वे छात्र-छात्राएँ जो सभी विषयों में उत्तीर्ण हैं,

किंतु Co–curriculum विषय में “NQ” (Not Qualified) होने के कारण स्नातकोत्तर (P.G.) प्रवेश से वंचित हो रहे हैं

2. इसी प्रकार, वार्षिक कार्यक्रम (Annual Program) के वे छात्र-छात्राएँ जिनके Environmental Studies विषय में “NQ” है,

उन्हें भी प्रवेश में कठिनाई हो रही है

उक्त सभी छात्र-छात्राओं को एक अवसर प्रदान किया जाएगा.

इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र ही आधिकारिक सूचना/नोटिस जारी किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!