आर्य कन्या इंटर कॉलेज डोईवाला की रमा गुसाईं प्रबंधक और सत्यपाल आनंद अध्यक्ष निर्वाचित
Rama Gusain of Arya Kanya Inter College Doiwala was elected manager and Satyapal Anand was elected president

देहरादून,20 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के रेलवे रोड पर स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव
संपन्न कराया गया.
जिसमें सत्यपाल सिंह आनंद अध्यक्ष,रमा गुसाईं प्रबंधक सहित पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुई है.
विद्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्य कन्या इंटर कॉलेज डोईवाला की प्रबंध समिति का चुनाव करवाया गया.
आज 20 अगस्त 2025 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव पीठासीन अधिकारी अरुण कुमार कंथला और पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार थपलियाल की निगरानी में करवाया गया.
इस चुनाव में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर सत्यपाल सिंह आनंद ,उपाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह आर्य निर्वाचित हुए हैं.
जबकि प्रबंधक पद पर रमा गुसाईं एवं उप प्रबंधक पद पर पन्नालाल गोयल, कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
इस प्रबंध समिति की कार्यकारिणी के सभी सात सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
कार्यकारिणी सदस्य में मनजीत जौहर, गजेंद्र सिंह चौहान, सूर्यकांत आर्य ,शिव कुमार ,निर्मल शर्मा, मनीष कुमार ,नरेंद्र कुमार निर्वाचित हुए हैं.