Dehradun

देहरादून के उफनते नाले में 12 वर्षीय बच्चे की मौत,एक बच्चे को बचाया

12-year-old child dies in overflowing drain in Dehradun, one child rescued

देहरादून,10 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में लगातार बरसात के कारण उफनते नाले में जहां एक ओर एक बच्चे की मौत हो गयी है वहीं प्रयासपूर्वक एक दूसरे बच्चे को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है.

10 वर्षीय बालक के बचाये प्राण

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून में भारी वर्षा के कारण बरसाती नाले उफान पर हैं.

आज दोपहर रायपुर के शांति विहार में दो बच्चे बरसाती नाले में बह गये.

इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को दी गयी.

पुलिस टीम आपदा बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची.

मौके पर पहुँचकर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल शांति विहार नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

देहरादून के रायपुर ,सपेरा बस्ती में रहने वाले 10 वर्षीय आहिल को उफनते नाले से बाहर निकाला गया.

108 एम्बुलेंस के माध्यम से आहिल को कोरोनेशन हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

जिसकी हालत अब सामान्य है.

और एक अन्य बच्चे की हुई मौत

देहरादून के रायपुर स्थित वाणी विहार के जैन प्लॉट में रहने वाला 12 वर्षीय सलमान पुत्र टिंकू अंसारी बरसाती पानी में बह गया.

जिसकी पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा काफी तलाश की गयी.

बाद में इस बच्चे की लाश दून यूनिवर्सिटी रोड मोथरोवाला (थाना नेहरू कालोनी) से बरामद की गयी है.

शव को 108 के माध्यम से मोर्चरी कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!