Dehradun

विशाल कलश यात्रा के साथ देहरादून (धर्मपुर चौक) मंदिर में में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

Shiv Mahapuran Katha started in Dehradun (Dharampur Chowk) temple with a huge Kalash Yatra

 

 

देहरादून,20 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : धर्मपुर चौक स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन श्री शिव मंदिर में आज सुबह एक भव्य कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ का विधिवत आरंभ हो गया.

इस आध्यात्मिक आयोजन में क्षेत्र के हजारों भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

दिव्य कलश यात्रा का आयोजन

आज प्रातः 10 बजे मंदिर समिति और धर्मपुर क्षेत्र के भक्तों द्वारा एक दिव्य और भव्य कलश यात्रा निकाली गई.

इस यात्रा में 108 देवियों ने पंच प्रयागों से लाए गए पवित्र जल को अपने मस्तक पर धारण कर क्षेत्र को पावन किया.

यात्रा मार्ग में जगह-जगह भक्तगणों द्वारा पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया.

यह विशाल जनसमूह में निकली कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर नेहरू कॉलोनी के ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, ओल्ड नेहरू कॉलोनी होते हुए डिस्पेंसरी रोड और हरिद्वार रोड से गुजरकर पुनः मंदिर पहुंची.

शिव महापुराण कथा का रसपान

कलश यात्रा के समापन के बाद, मंदिर समिति द्वारा शिव महापुराण पूजन और व्यास पीठ पूजन संपन्न कराया गया.

इसके उपरांत, शिव आराधक आचार्य अरुण सती के मुखारविंद से भक्तगणों ने शिव महापुराण का अमृत रसपान किया.

कथा श्रवण के पश्चात, अजयकांत विश्वकर्मा के परिवार द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया.

कथा का समय और समापन

मंदिर समिति ने जानकारी दी है कि शिव महापुराण कथा का प्रवचन प्रतिदिन दोपहर ढाई बजे से शाम 6:00 बजे तक मंदिर में होगा.

यह कथा 30 जुलाई को विश्राम लेगी.

31 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे यज्ञ पूर्णाहुति होगी, जिसके बाद एक और विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा

समस्त क्षेत्रवासियों से मंदिर समिति ने अपील की है कि वे भगवान भोले शंकर के पवित्र सावन मास में इस शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें.

आयोजन में प्रमुख योगदान

इस भव्य शोभा यात्रा को सफल बनाने में सर्वव्यवस्था प्रमुख सीताराम भट्ट, आत्मा राम, मदन हुडला, दीपक शर्मा, जयप्रकाश बंसल, प्रमोद शर्मा, सुनील कौशिक, सुदेश, अर्चना, शर्मिला भट्ट, मंजू, संगीता खन्ना सहित अनेक भक्तगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!