DehradunHealth

डोईवाला के खत्ता वार्ड 14 में लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर, 190 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

An eye camp was organised in Khatta Ward 14 of Doiwala, more than 190 people benefited from it

देहरादून,15 जुलाई 2025 (रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : आज डोईवाला के खत्ता वार्ड संख्या 14 में हंस फाउंडेशन Hans Foundation द्वारा एक विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

इस शिविर से लगभग 190 से अधिक क्षेत्रवासियों को लाभ मिला.

शिविर के दौरान, हंस फाउंडेशन ने कुछ मरीजों को मोतियाबिंद के निःशुल्क उपचार के लिए बहादराबाद भी ले जाया.

यह पहल उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद रही जिन्हें आंखों से जुड़ी समस्याओं के इलाज की आवश्यकता थी लेकिन आर्थिक कारणों से सक्षम नहीं थे.

वार्ड संख्या 14 की सभासद सुशीला सैनी ने इस नेत्र शिविर को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास किए.

उनके प्रयासों की सराहना करते हुए, सभासद प्रतिनिधि अमित सैनी ने कहा, “वार्ड संख्या 14 के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं.

इसी कड़ी में आज इस नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे इस आयोजन की सार्थकता सिद्ध होती है।”

इस अवसर पर कलावती, सलीलता, सुशीला, मुकेश, पुरन, शरबती, प्रेमवती, बलदेव, किरण, कुसुम, सोनिया, मनजीत सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!