DehradunUttarakhand

जौलीग्रांट 2 डोईवाला,समर कैंप में बच्चों ने सीखे यातायात नियम और क्षेत्रीय भाषाएँ

Jolly Grant 2 Doiwala, children learned traffic rules and regional languages ​​in summer camp

 

देहरादून,28 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय जौलीग्रांट 2, डोईवाला में चल रहे भारतीय भाषा समर कैंप के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की और खेल-खेल में कई महत्वपूर्ण बातें सीखीं.

कैंप में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी रोचक गतिविधियों के माध्यम से दी गई

यातायात नियमों का खेल-खेल में ज्ञान

विद्यार्थियों ने हरा, लाल, पीला रंगों को गतिविधियों से पहचानना सीखा, जिससे उन्हें ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी मिली

दाएँ-बाएँ, आगे-पीछे चलने की गतिविधियों से बच्चे रोमांचित हुए और उन्होंने ज़ेबरा क्रॉसिंग की पहचान तथा हेलमेट के प्रयोग जैसे महत्वपूर्ण नियमों को गंभीरता से समझा.

क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद का रोमांच

कैंप में बच्चों ने बंगाली और गढ़वाली भाषाओं में संवाद का अभ्यास किया.

दुकान पर लेन-देन करने, होटल में खाना खाने, सब्जी की दुकान से सब्जी खरीदने और मोल-भाव करने जैसी गतिविधियों को इन भाषाओं में बोलने पर विद्यार्थियों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला.

भाषाओं के संवादों को सुनकर बच्चे हँस-हँसकर लोट-पोट हो गए

खेल सामग्री का प्रयोग करते समय भी वे बंगाली और गढ़वाली भाषा बोलने में गहरी रुचि ले रहे थे

प्रधानाध्यापिका ने सराहा बच्चों का उत्साह

प्रधानाध्यापिका रीता रानी ने बताया कि भाषा पर आधारित गतिविधियों में विद्यार्थियों की रुचि उनकी उम्मीद से कहीं बढ़कर देखने को मिल रही है.

सहायक अध्यापिका चंपा कृषाली ने लेन-देन में गढ़वाली भाषा के साथ-साथ हिसाब करना भी सिखाया, जिसके लिए उन्होंने नोटों के मॉडल का प्रयोग किया.

समर कैंप के उपरांत विद्यार्थियों को भोजन माताओं द्वारा स्वादिष्ट मध्याह्न भोजन भी कराया गया.

इस अवसर पर बिजिया नर्सिंग स्टाफ, शिवराज ठाकुर (पूर्व सैनिक), संजय बिजल्वान और पूनम जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!