
देहरादून,7 अप्रैल 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह देहरादून के जीएमएस रोड पर एक खाली प्लॉट पर रखे कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई.
आग इतनी तेजी से फैली कि पास ही रखे स्मार्ट सिटी के कुछ पाइप और एक ऑल्टो कार (संख्या UK07 BB 1648) भी इसकी चपेट में आ गए गई
कहाँ हुई घटना
सुबह थाना वसंत विहार और फायर स्टेशन देहरादून को सूचना मिली कि जीएमएस रोड पर एक खाली प्लॉट में आग लगी है.
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं.
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कूड़े के ढेर में लगी आग के फैलने से स्मार्ट सिटी के पाइप और ऑल्टो कार जल गए.
नुकसान
स्मार्ट सिटी के कुछ पाइप पूरी तरह जल गए.
ऑल्टो कार (संख्या UK07 BB 1648) भी आग से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
जांच
पुलिस घटना की जांच कर रही है
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है