DehradunUttarakhand
एसएसपी देहरादून ने एसआई से इंस्पेक्टर प्रमोशन पाने वालों का किया अलंकरण
SSP Dehradun honoured those who got promotion from SI to Inspector

देहरादून,27 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने एक समारोह में उप-निरीक्षक (एसआई) से निरीक्षक नागरिक पुलिस (सीआई) के पद पर पदोन्नत हुए तीन अधिकारियों को सम्मानित किया।
पदोन्नत अधिकारियों में जितेन्द्र सिंह चौहान, प्रदीप सिंह रावत और योगेश दत्त शामिल थे।
एसएसपी अजय सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार ने उन्हें निरीक्षक पद के अलंकरण से अलंकृत किया
और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।