अनुज तलवाड़ ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक, प्रदेश को किया गौरवान्वित
Anuj Talwad won gold medal in body building competition, made the state proud
देहरादून,22 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एडवांस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देहरादून के अनुज तलवाड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है।
नगर निगम हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में अनुज ने ‘नार्थ इंडिया मैन फिजिक’ वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए सभी को मात दी।
जी.आई.बी.बी.एफ.(इंडिया) से संबद्ध इस प्रतियोगिता में नार्थ इंडिया के तमाम युवाओं ने हिस्सा लिया।
अनुज ने न केवल प्रदेश का नाम रोशन किया बल्कि नार्थ इंडिया स्तर पर भी कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने अनुज को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि अनुज ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है।
उन्होंने अनुज के विचारों को जानने की जिज्ञासा व्यक्त की।
अनुज का मानना है कि युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए।
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित व्यायाम करें और स्वस्थ आहार लें।
परिवार में खुशी का माहौल:
अनुज के पिता पवन तलवाड़ जनपद उत्तरकाशी में राजकीय इंटर कालेज में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता हैं
और माता रीना तलवाड़ गृहणी हैं।
अनुज की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।