DehradunPolitics

बहुजन समाज पार्टी द्वारा डोईवाला में नगर पालिका चुनाव को लेकर बैठक आयोजित

Bahujan Samaj Party organized a meeting regarding municipal elections in Doiwala

देहरादून,22 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बहुजन समाज पार्टी (BSP) द्वारा डोईवाला नगर पालिका चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने पार्टी के आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी डोईवाला नगर पालिका चुनाव में पूरी ताकत के साथ सभासद और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेगी।

दिग्विजय सिंह ने जानकारी दी कि पार्टी ने डोईवाला नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख उम्मीदवारों का नाम सामने रखा है।

इनमें बहुजन समाज पार्टी की नेत्री सोनी कुरेशी और पूर्व सभासद गोपाल शर्मा का नाम शामिल है।

इसके साथ ही, वार्ड नंबर 18 (प्रेमनगर) से बबली विश्वकर्मा, वार्ड नंबर 14 (खता) से सोनी कुरेशी और वार्ड नंबर 20 से सोनिया शर्मा महिला सीट पर सभासद चुनाव में भाग लेंगी।

हालांकि, इन नामों की आधिकारिक घोषणा तब की जाएगी जब चुनाव की अधिसूचना जारी होगी।

बैठक में डोईवाला विधानसभा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

उन्होंने कहा कि इस बार जनता में परिवर्तन की लहर है और वे बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं।

पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता के साथ संवाद कर रहे हैं

और उन्हें विश्वास है कि डोईवाला नगर पालिका चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम सामने आएंगे,

जिसमें बहुजन समाज पार्टी की जीत होगी।

बैठक में नगर अध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा, इतवार सिंह, ओमप्रकाश, विजेंद्र , सुल्तान अली, विक्रम सिंह, सुरेश कुमार सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!