Dehradun

डोईवाला के सोफ्ट्रॉनिक्स में धूमधाम से मनाया विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

World Minority Rights Day was celebrated with great pomp at Doiwala's Softronics Institute

देहरादून,18 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : 18 दिसंबर को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

डोईवाला में सॉफ्ट्रॉनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र कुमार, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उत्तराखंड उपस्थित रहे।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

मुख्यमंत्री की योजनाओं को मिला प्रोत्साहन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।

साथ ही, मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत सफल लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

इन लाभार्थियों ने कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार शुरू किया है।

अल्पसंख्यक आयोग के प्रयास

जगदीश सिंह रावत, सचिव, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आयोग अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

क्या कहा अल्पसंख्यक आयोग सदस्य ने :-

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह ‘बाउ’ ने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी

श्री परमिंदर सिंह ने कहा कि “मुख्यमंत्री हुनर योजना” सहित तमाम योजनायें आज सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं

जो रोजगारपरक होने के साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही हैं

इन योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का महत्व

सॉफ्ट्रॉनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह ने बताया कि विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाता है।

इस दिन का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके कल्याण के लिए काम करना है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

कार्यक्रम की अध्यक्षता सॉफ्टोनिक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह ने की। कार्यक्रम में ईश्वर चंद्र अग्रवाल ,राजेंद्र तड़ियाल, हिमांशु चमोली, मनप्रीत सिंह, प्रेम सिंह, सुंदर लोधी, अवतार सिंह, मदन सिंह, जमीर अहमद, मनोज सिंह भंडारी, विक्रमजीत सिंह, रवि आचार्य, पूजा वैशाली रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!