CrimeDehradunHaridwar

डोईवाला के लापता रामशंकर की हुई हत्या,लाश बरामद

Doiwala's missing Ramshankar murdered, body recovered

हरिद्वार,13 दिसंबर 2024 (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : प्राथमिक जानकारी के अनुसार डोईवाला निवासी रामशंकर नामक लापता व्यक्ति की लाश बरामद कर ली गई है

गौरतलब है कि रामशंकर नाम का व्यक्ति डोईवाला के कुड़कावाला का रहने वाला था

वह 8 दिसंबर 2024 से हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र से लापता था

8 दिसंबर को दोपहर के बाद से रामशंकर लापता चल रहा था

जिसे लेकर खानपुर थाने में लापता होने की रिपोर्ट् दर्ज कराई गई थी

इसके बाद से ही लगातार उसकी तलाश चल रही थी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए गए संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा राम शंकर की हत्या का मामला उजागर हुआ है

हरिद्वार पुलिस के द्वारा आज खानपुर से कुछ दूरी पर स्थित बाणगंगा चंद्रपुरी नामक स्थान से लापता रामशंकर की लाश बरामद कर ली गई है

अपुष्ट जानकारी के अनुसार पैसों को लेकर राम शंकर की हत्या की गई

रामशंकर के मुंह पर टेप बंधा हुआ था

तथा जानकारी के मुताबिक उसका गला घोट कर हत्या कर दी गई

हरिद्वार पुलिस द्वारा इस मामले में लाश को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रुड़की भेज दिया गया है

हत्या के आरोप में तीन संदिग्धों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार बताया जा रहा है

यह अभी प्राथमिक जानकारी है जिसकी पुष्टि अभी पुलिस विभाग के द्वारा की जानी बाकी है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!