डोईवाला के भानियावाला में एक रेस्टोरेंट मालिक कथित हमले में घायल
A restaurant owner injured in alleged attack in Bhaniyawala, Doiwala
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह ) : आज रात्रि डोईवाला के भानियावाला में एक व्यक्ति कथित तौर पर हमले में घायल हो गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के भानियावाला में इंग्लिश वाइन शॉप के नजदीक एक व्यक्ति अपना रेस्टोरेंट चलाता है.
घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया है
जहां उसे उपचार दिया जा रहा है
प्राथमिक जानकारी के अनुसार 2Wo Bro Cafe and Restaurant के मालिक अव्वल सिंह पुत्र कृपाल सिंह पर कथित तौर पर कुछ व्यक्तियों ने हमला कर दिया
जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया
इस हमले में रेस्टोरेंट स्वामी के सिर पर गंभीर चोट आई है
घटनास्थल पर रेस्टोरेंट के भीतर काउंटर के आसपास काफी मात्रा में उसके सर से खून बह गया
इस घटना की सूचना प्राप्त होने पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची
जिसके द्वारा घायल अव्वल सिंह को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया जहां उसे उपचार दिया जा रहा है
विवाद के विषय में अभी पूरी व स्पष्ट जानकारी प्राप्त की जा रही है