Dehradun

डोईवाला के हंसूवाला में हाथियों का आतंक, किसानों की फसल तबाह, इलेक्ट्रिक फेंसिंग की मांग

Elephant terror in Hansuwala of Doiwala, farmers' crops destroyed, demand for electric fencing

देहरादून ,19 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के हंसूवाला गांव के किसान इन दिनों हाथियों के आतंक से त्रस्त हैं।

लगातार हो रहे हाथियों के हमलों से किसानों की फसलें तबाह हो रही हैं।

किसानों का कहना है कि हाथियों ने उनकी कई बीघा गन्ने और सरसों की फसल को नष्ट कर दिया है।

इस समस्या से निपटने के लिए स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाने की मांग की है।

समाजसेवी साकिर हुसैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि सत्तीवाला रोड से निकलकर हंसूवाला गांव में आए दिन हाथियों व बाघ जैसे जंगली जानवरों ने आतंक मचा रखा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा, “वन विभाग को इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

किसानों की आजीविका खतरे में है।

हमें इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाकर हाथियों को गांवों में घुसने से रोकना होगा।”

इस मौके पर जितेंद्र कुमार,मुकेश प्रसाद, राहुल सैनी ,स्वतंत्र बिष्ट, जैकब खान,शुभम काम्बोज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!