डोईवाला के माजरी में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत
One died in a road accident in Majri, Doiwala

देहरादून, 17 अक्टूबर 2024, ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) – डोईवाला में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है
यह दुर्घटना बीती रात हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि लगभग 10 बजे डोईवाला के माजरी ग्रांट क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर यह दुर्घटना हुई है
कल रात डोईवाला से हरिद्वार की दिशा में एक कार जा रही थी
इसी दौरान माजरी ग्रांट मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति तेज रफ़्तार कार की चपेट में आ गया
यह एक्सीडेंट खैरा ढ़ाबे से कुछ दुरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ है
दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया है
जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
इस दुर्घटना में सुभाष पंत नाम के व्यक्ति की मृत्यु हुई है
मृतक सुभाष पंत की आयु लगभग 46 वर्ष है
वह स्वर्गीय काली राम पंत का पुत्र है
मृतक सुभाष मूलतः पौड़ी-गढ़वाल जनपद के पांग का रहने वाला बताया जा रहा है