Dehradun

डोईवाला के सिमलास ग्रांट में “ग्रामीण प्रतिभा और कृषि उत्कृष्टता” का दिखा एक अद्भुत संगम

A wonderful confluence of "rural talent and agricultural excellence" seen in Doiwala's Simlas Grant

देहरादून 13 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के सिमलास ग्रांट में आज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिसे खेल मैदान कमेटी के द्वारा आयोजित किया गया

इसके अलावा गन्ना विकास निगम के द्वारा एक कृषि मेले का आयोजन भी किया गया

जिसके तहत एक पशु मेला भी लगाया गया

सिमलास ग्रांट में आयोजित मेले में ग्रामीण प्रतिभा और कृषि उत्कृष्टता का एक अद्भुत संगम देखा।

इसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अलावा कृषि मेला, पशु प्रदर्शनी, गन्ना विकास निगम और स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी जैसी कई आकर्षक गतिविधियाँ शामिल थीं।

वॉलीबॉल में दशमेश स्पोर्ट्स क्लब खैरी ने मारी बाजी

मेले का मुख्य आकर्षण वॉलीबॉल प्रतियोगिता रही,

जिसमें दशमेश स्पोर्ट्स क्लब खैरी ने फाइनल में दयाराम स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

पशु प्रदर्शनी में चमकी दुधारू गाय और भैंस

पशु प्रदर्शनी में मनीष कुमार माधोवाला की दुधारू भैंस और पुनीत कुमार झड़ोंद की दुधारू गाय ने सभी को प्रभावित किया और प्रथम स्थान हासिल किया।

मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की सराहना

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालयों में कंप्यूटर जैसी सुविधाओं का होना आवश्यक है।

उन्होंने सांसद निधि से शिक्षा के विकास पर अधिक खर्च करने का वादा किया।

सम्मानित हुए किसान

मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मनीष कुमार और पुनीत कुमार को उनकी दुधारू पशुओं के लिए सम्मानित किया।

यह मेला सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं था,

बल्कि एक ऐसा मंच था जहां कृषि, खेल और शिक्षा का सम्मिलन हुआ।

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

कार्यक्रम में किसान एकता मंच अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, उमेद बोरा, दरपान बोरा ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, जरनैल सिंह, सतनाम सिंह, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, ईश्वर रोथान, मनीष यादव, चंद्र बल्लभ लखेडा, सुमेर चंद्र रवि, अवतार सिंह सैनी, संपूर्ण रावत, सोनू गोयल, अरुण सूद, सुरेश पाल, सुरेश पुंडीर, श्याम सिंह धामी, उदय पाल, एस एस मठारू, अशोक वर्मा, भूपेंद्र लोधी, प्रीति लोधी, जयप्रकाश, गंगा प्रसाद, लक्ष्मण, भगवान दास, कुंदन सिंह बोरा के अलावा भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण, पूर्व सैनिक संगठन,वन विभाग,स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!