DehradunUttarakhand

देहरादून डीएम ने ली अधिकारियों की क्लास,जमकर लगायी फटकार

Dehradun DM took class of officers, reprimanded them fiercely

 

देहरादून, 12 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज शहर में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से पहले डंपिंग जोन, कार्य समय और अवधि का स्पष्ट उल्लेख करना अनिवार्य है।

अधिकारियों को फटकार

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बैठक में निर्माण कार्यों हेतु आधी-अधूरी तैयारी से आए पेयजल निगम, यूपीसीएल, यूयूएसडीए के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को जिलाधिकारी ने फटकार लगाई।

अधिकारियों को पढ़ाया पाठ

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बताया कि निर्माण कार्यों से पूर्व बताना होता है डंपिंग जोन का स्थान, वर्क टाइम एंड ड्यूरेशन

यह इंजीनियरिंग की पढाई बेसिक सबक है

निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही:

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कहीं भी मनमाने ढंग से मलबा नहीं डाला जा सकता

उन्होंने चेतावनी दी कि बिना अनुमति या अनुमति से अधिक सड़क खुदाई करने पर अपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी बंसल ने कहा, “यह इंजीनियरिंग का बुनियादी सबक है कि काम शुरू करने से पहले सभी आवश्यक विवरण स्पष्ट होने चाहिए।”

समयबद्ध कार्य पूर्णता पर जोर:

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा, “अनिश्चित काल के लिए आवागमन बाधित नहीं किया जा सकता।

यह आम जनता के लिए परेशानी का कारण बनता है।”

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि व्यस्त सड़कों पर कार्य रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच ही किया जाना चाहिए।

विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता:

बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों जैसे पेयजल निगम, विद्युत विभाग और दूरसंचार कंपनियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, “सभी विभाग आपसी तालमेल से काम करें ताकि एक ही बार में सभी आवश्यक कार्य पूरे हो सकें और बार-बार सड़क न खोदनी पड़े।”

उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि निर्माण स्थलों पर उचित सुरक्षा उपाय और संकेत बोर्ड लगाए जाएं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!