दून पब्लिक स्कूल,भानियावाला में धूमधाम से मना दशहरा,धूं-धूं कर जला रावण का पुतला
Dussehra celebrated with pomp in Doon Public School, Bhaniyawala, effigy of Ravana burnt.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल Doon Public School,Bhaniyawala में आज दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से भगवान श्री राम चंद्र के जीवन को बखूबी दर्शाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रणबीर सिंह नेगी और विद्यालय समिति के सचिव एस. एल. रतूड़ी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
सचिव एस. एल. रतूड़ी ने इस अवसर पर छात्रों को विजयदशमी के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में सभी प्रकार की बुराइयों से दूर रहें और भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लें।
प्रधानाचार्य रणबीर सिंह नेगी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा और खेल-कूद के महत्व पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जे.पी. सकलानी ने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं:
– नर्सरी कक्षा के बच्चों ने प्रभु श्री राम की स्तुति पर पारंपरिक नृत्य किया।
– कक्षा एक और दो के छात्रों ने नृत्य के माध्यम से लंका विजय का चित्रण किया।
– तीसरी कक्षा के छात्रों ने एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
– चौथी और पाँचवीं कक्षा के छात्रों ने रावण वध और महिषासुर वध का नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर नीतू नेगी ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण दिया।
उन्होंने ही अंत में सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और रावण के पुतले को जलाकर कार्यक्रम का समापन किया।
इस प्रकार, दून पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल दशहरा के पर्व को मनाया,
बल्कि छात्रों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से भी परिचित कराया।
इस अवसर पर विनय रतूड़ी,सोमिल रतूड़ी,मीना रानी,इंदु सोलंकी,हिमानी पंवार,रोशन डोभाल,कमलेश जखमोला,जय बिष्ट,महेश शर्मा,सुमित थापा,मीना उनियाल आदि उपस्थित रहे।