CrimeHaridwar

सीबीआई ने हरिद्वार के एक प्रिंसिपल को 30,000 रु. रिश्वत के आरोप में किया गिरफ्तार

CBI arrested a Haridwar principal for taking a bribe of Rs 30,000

हरिद्वार ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो Central Bureau of Investigation (CBI) ने केन्द्रीय विद्यालय, भेल (BHEL), रानीपुर, हरिद्वार के आरोपी प्रधानाचार्य को शिकायतकर्ता से 30,000 रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने के दौरान गिरफ्तार कियाl

सीबीआई ने केन्द्रीय विद्यालय, भेल, रानीपुर, हरिद्वार के आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया,

जिसमें आरोप है कि आरोपी ने केन्द्रीय विद्यालय, भेल, रानीपुर, हरिद्वार में गार्ड, स्वीपर एवं माली जैसे संविदा कर्मचारियों से उनकी नौकरी जारी रखने के लिए उनके पर्यवेक्षक (supervisor) के माध्यम से 10,000 रु. प्रति माह की रिश्वत मांगी थीl

आरोपी प्रिंसिपल ने पिछले 10 महीनों के लिए 08 कर्मचारियों हेतु 80,000/- रु. की रिश्वत की मांग की

(लगभग 1,000/- रु. प्रति व्यक्ति प्रति माह)।

परस्पर बातचीत के पश्चात, आरोपी, रिश्वत की राशि को 50,000-60,000/- रु. तक कम करने पर सहमत हो गया।

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को 30,000 रु. की रिश्वत की आंशिक राशि मांगने एवं स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा।

सीबीआई ने आरोपी के आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली, जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

आरोपी को आज सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगाl

इस मामले में जाँच जारी हैl

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!