Uttarakhand

उत्तराखंड के नैनीताल में क्लोरीन गैस सिलिंडर हुआ लीक

Chlorine gas cylinder leaked in Nainital, Uttarakhand

 

नैनीताल ( आर पी सिंह ) : आज उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में एक क्लोरीन गैस सिलिंडर लीक होने का मामला सामने आया

इस घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचा

जिसके द्वारा तत्काल लीक सिलिंडर को डिस्पोज़ किया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल- सूखाताल पंप हाउस में रखा क्लोरीन गैस सिलिंडर लीक हो गया था

आज आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सूखाताल के पास एक क्लोरीन सिलेंडर लीक हो रहा है।

इस सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई

यह टीम Chemical, Biological, Radiological, and Nuclear Kit (CBRN किट ) व अन्य बचाव रेस्क्यू उपकरणों से लैस थी।

जो इस प्रकार की किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए प्रशिक्षित और दक्ष थी

SDRF टीम ने घटनास्थल पर देखा कि सूखाताल पंप हाउस में एक कुंटल लीटर का क्लोरीन गैस सिलेंडर रखा हुआ है

जिसमें नोजल से गैस रिसाव हो रहा है।

SDRF टीम एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा आसपास के क्षेत्रों से लोगो को हटाकर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

SDRF, NDRF व बिनसर सेंचुरी की टीम के संयुक्त प्रयासों से इस क्लोरीन गैस के सिलिंडर को डिस्पोज़ किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!