Dehradun

डोईवाला के लच्छीवाला में यात्रियों से भरी बस पलटने से बची

Bus full of passengers saved from overturning in Lachchiwala of Doiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती रात डोईवाला के लच्छीवाला जंगल में एक यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गयी जिससे एक बड़ा सड़क हादसा टल गया

बस का अगला टायर फटा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला बीती रात्रि लगभग 11 बजे का है

देहरादून की दिशा से एक यात्री बस डोईवाला की ओर आ रही थी

जंगल में मणि माई मंदिर के नजदीक बस का अगला टायर फट गया

तेज ढ़ाल और तीव्र गति होने से बस का संतुलन बिगड़ गया

स्पीड के साथ बस अनियंत्रित होकर बहकने लगी

जिससे बस के भीतर बैठे यात्रियों की जान हलक में आ गयी

ऐसे में बस के ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ बस को अपने नियंत्रण में लिया

जिससे यात्रियों की जान में जान आयी

टार्जन में सवार थे लगभग 80 यात्री 

जानकारी के मुताबिक यह एक प्राइवेट बस थी

जिसकी बस संख्या UK 07 P 3535 है

इस बस के अगले हिस्से में इंग्लिश में TARZAN लिखा है

जो देहरादून से हरिद्वार जानी थी

इस बस में लगभग 80 यात्री बताये जा रहे हैं

सभी यात्री सकुशल 

इस घटना से बस के सभी यात्री घबरा गये

जिसके बाद हाईवे एम्बुलेंस लेकर प्रहलाद सहाय और इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट देने के लिए कैलाश चंद घटनास्थल पर पहुंचे

जिनके द्वारा सभी यात्रियों की कुशलता को सुनिश्चित किया गया

इस घटना में किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट नही आयी है

इस प्रकार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते होते टल गया

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!