उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव : बेहद रोचक मुकाबला ,कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के बीच मात्र 93 वोट का अंतर
Uttarakhand Assembly by-election: Very interesting contest, difference of only 93 votes between Congress and BJP candidates.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देश के 7 राज्यों में 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव संपन्न हुए हैं आज इन सीटों पर वोटो की गिनती जारी है
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इन विधानसभा उपचुनाव में INDIA गठबंधन का जोर है इनके प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
उत्तराखंड के उप चुनाव में वोटो की गिनती चल रही है
उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव संपन्न हुए हैं
उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए दो विधानसभा के उपचुनाव के बाद मतगणना जारी है
बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव
इस सीट पर कुल 15 राउंड की मतगणना होनी है
जिनमें से अभी तक 8 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है
फिलहाल अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 राउंड की वोटो की गिनती में बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला आगे चल रहे हैं
उन्हें 8 राउंड तक कुल 15940 वोट प्राप्त हुए हैं
वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी से + 3396 वोटो से आगे चल रहे हैं
दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी हैं
जिन्हें 12544 वोट प्राप्त हुए हैं वह कांग्रेस प्रत्याशी से -3396 वोटो से पीछे चल रहे हैं
मंगलोर विधानसभा उपचुनाव
हरिद्वार जनपद की मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में अभी तक 9 राउंड की गिनती संपन्न हो चुकी है
इस सीट पर कुल 10 राउंड की वोटों की गिनती होनी है
छठे राउंड की गिनती में हरिद्वार की मंगलोर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं
उन्हें 30173 मत प्राप्त हुए हैं
वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना से +93 वोटो से आगे चल रहे हैं
द्वितीय स्थान पर बीजेपी कैंडिडेट करतार सिंह भड़ाना है
उन्हें 30080 वोट प्राप्त हुए हैं
तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उबैदुर रहमान चल रहे हैं
उन्हें 18664 मत प्राप्त हुए हैं
गौरतलब है कि 5 वे राउंड की गिनती में भाजपा इस सीट पर तीसरे स्थान पर थी जो छठे राउंड में दूसरे स्थान पर आयी है