CrimeDehradunExclusive

देहरादून के डोईवाला में चंदन तस्करों का धावा,2 पेड़ काट गिराये

Sandalwood smugglers attack in Doiwala, Dehradun, 2 trees cut down

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून जनपद के डोईवाला में बीती रात चंदन तस्करों ने एक गाँव में धावा बोल दिया इस दौरान उन्होंने जहां दो पेड़ काट गिराए वहीं आधा दर्जन भर चंदन के पेड़ों पर आरी चला डाली

शोर होने पर तस्कर मौके से भाग खड़े हुये

कहां हुआ चंदन तस्करों का धावा

यह मामला बीती रात डोईवाला के जॉलीग्रांट का है

अपर जॉलीग्रांट में नरेंद्र सिंह राठौर उर्फ़ नरपाल का निवास है

नरेंद्र सिंह के अनुसार कल रात लगभग 2 बजे से 2:30 बजे के बीच चंदन तस्करों ने उनके घर के पास धावा बोल दिया

स्विफ्ट कार से पहुंचे चंदन तस्कर

जानकारी के अनुसार 3 से अधिक चंदन तस्कर एक स्विफ्ट कार में सवार होकर जॉलीग्रांट पहुंचे जहां उन्होंने चंदन के पेड़ों को अपना निशाना बनाया

आशंका व्यक्त की जा रही है कि ये तस्कर हथियार बंद थे

आरी से काट डाले चंदन के पेड़

नरेंद्र सिंह ने अपने घर के पास लगभग दर्जन भर चंदन के पेड़ लगाये हुए हैं

इन पेड़ों की उम्र लगभग 15 वर्ष है अच्छे-खासे पेड़ देखकर तस्करों ने इन्हें अपना निशाना बनाया

बीती रात तस्करों ने चंदन के 2 पेड़ों को आरी से पूरी तरह से काटकर गिरा दिया
जबकि कुछ अन्य पेड़ों पर भी आरी चलायी

और भाग खड़े हुए तस्कर

इससे पहले की तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब होते पेड़ के कटकर नीचे गिरने से आवाज हुई 

जिससे उन्हें आस-पास के लोगों के जगने का एहसास हुआ जिससे वो अपना काम बीच में छोड़कर भाग खड़े हुए हैं

पुलिस और फारेस्ट टीम मौके पर

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी जॉलीग्रांट से स्थानीय पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हैं जो पूरी घटना का जायजा ले रहे हैं

इसके साथ ही सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है

फोरेस्टर और अन्य वन कर्मी घटना स्थल का मुआयना कर रहे हैं

पहले रानीपोखरी में हुआ था मामला

गौरतलब है कि पूर्व में रानीपोखरी क्षेत्र में भी चंदन के पेड़ों की तस्करी का मामला सामने आया था

स्थानीय पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए सभी तस्करों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!