DehradunNationalUttarakhand

श्री हेमकुण्ट साहिब जी के कपाट खुले, हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

The doors of Shri Hemkunt Sahib Ji opened, thousands of devotees visited

 

 

Dehradun ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : विश्व प्रसिद्ध गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब जी के कपाट आज दिनांक 25 मई से श्रृद्धालुओं के लिये विधिवत् अरदास के साथ खोल दिए गए हैं।

इसके साथ ही आज इस शुभ अवसर पर लगभग 2000 संगतों की उपस्थिति में श्री हेमकुण्ट साहिब जी की पावन यात्रा का भव्य रूप से शुभारंभ हो गया है।

श्री हेमकुण्ट साहिब जी के कपाट खुले, हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए: 5 मुख्य बातें

1. श्री हेमकुण्ट साहिब जी के कपाट 25 मई को खुले:

आज 25 मई को विधिवत अरदास के साथ श्री हेमकुण्ट साहिब जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

2. 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने की यात्रा की शुरुआत:

पहले जत्थे के साथ ही 22 मई को ऋषिकेश गुरुद्वारा परिसर से यात्रा का शुभारंभ हो गया था।
आज 25 मई को हजारों की संख्या में श्रद्धालु हेमकुण्ट साहिब पहुंचे।

3. पंज प्यारों की अगुवाई में हुआ श्री दरबार साहिब में प्रवेश:

जत्थे ने “जो बोले सो निहाल” के जयकारों और ढोल-नगाड़ों की धुनों के साथ श्री हेमकुण्ट साहिब में प्रवेश किया और गुरु महाराज के श्री चरणों में अपनी हाजिरी भरी।

4. गुरुवाणी कीर्तन और सुखमनी साहिब जी का पाठ हुआ:

सुबह 9:30 बजे पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब जी को दरबार साहिब में लाया गया और अरदास की गई। इसके बाद सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया और रागी जत्थों द्वारा गुरबाणी कीर्तन का गुणगान किया गया।

5. गुरुद्वारा परिसर को सजाया गया, सेना और प्रशासन ने दिया सहयोग:

गुरुद्वारा परिसर और दरबार हॉल को फूलों और अन्य साज-सज्जा से सजाया गया। भारतीय सेना और प्रशासन ने भी यात्रा के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यात्रा से जुड़ी जानकारी:

बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

यू-ट्यूबर और ब्लॉगरों को धार्मिक स्थलों पर वीडियोग्राफी या रील्स बनाने से मना किया गया है।

श्रद्धालु पीटीसी सिमरन पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हेमकुण्ट साहिब जी का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!