DehradunUttarakhand

देहरादून के डोईवाला में यहां होगा “भव्य चन्दन यात्रा दर्शन” का आयोजन

"Grand Chandan Yatra Darshan" will be organized here in Doiwala, Dehradun.

 

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून जनपद के अंतर्गत डोईवाला में आगामी 10 मई को “भव्य चन्दन यात्रा दर्शन” का आयोजन किया जा रहा है

कहां होगा यह आयोजन ?

डोईवाला के थानों स्थित श्री राधाकुंज विहारी गौड़ीय मठ में यह आयोजन होने जा रहा है

यह मठ थानों के रामनगर डांडा में स्थित है

क्या है “भव्य चन्दन यात्रा दर्शन” ?

गौड़ीय मठ के संस्थापक आचार्य त्रिदण्डीय स्वामी भक्तिप्रसाद त्रिविक्रम महाराज ने बताया कि अक्षय तृतीया पर भगवान के शरीर पर चन्दन का लेप किया जाता है,

भगवान को पवित्र नदियों, जलाशय आदि में नौका विहार कराया है।

भगवान की सुन्दर लीला चरित्रों, कथाओं आदि के साथ हरिनाम संकीर्तन किया जाता है।

साल में एक बार यह अवसर

भगवान के सुन्दर आलौकिक चन्दन युक्त दुर्लभ दर्शन वर्ष में एक बार अक्षय तृतीया पर प्राप्त होते हैं।

स्वामी भक्तिप्रसाद त्रिविक्रम महाराज ने बताया कि सभी श्रद्धालु भक्तों को यह दुर्लभ दर्शन अवश्य करने चाहिए।

भगवान के दर्शन मात्र से हमारे आदि भौतिक, आदि दैविक, आध्यात्मिक सभी प्रकार के कष्ट मिट जाते हैं।

यह है कार्यक्रम का विवरण

सभी भक्त आगामी 10 मई को भगवान के दर्शन के लिए अवश्य आएं।

अक्षय तृतीया के अवसर पर दर्शन शाम 5 बजे से प्रारंभ होगें

सांयकाल 7.30 बजे आरती होगी

उसके उपरान्त भण्डारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!