देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल Doon Public School के छात्रों ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाया है डीपीएस के दो छात्रों का नेशनल बास्केटबाल टीम में सेलेक्शन हुआ है
उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन,स्पोर्ट्स कोच और स्टूडेंट्स सभी बेहद उत्साहित हैं
डीपीएस की स्कूल डायरेक्टर सरोज रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12 के जशनदीप और नवनीत सैनी का नेशनल बास्केटबाल टीम में चयन हुआ है
श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि डीपीएस के स्टूडेंट्स न केवल शिक्षा के मामले में बल्कि स्पोर्ट्स में भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं
हमारा प्रयास है कि हम अपने स्टूडेंट्स का सर्वांगीण विकास करें
इस उपलब्धि पर स्कूल डायरेक्टर सरोज रतूड़ी, चीफ सेक्रेटरी सोहनलाल रतूड़ी, सेक्रेटरी सोमील रतूड़ी, ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
प्रिंसिपल रनवीर सिंह नेगी, वाइस प्रिंसिपल अनुप सिंह नेगी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, जे पी सकलानी ने खिलाड़ियों की खुलकर प्रशंसा की।
स्कूल के स्पोर्ट्स कोच,सुबेदार मेजर (सेनि) थमन थापा, असिस्टेंट कोच- अर्जुन रनावत ने आशा व्यक्त की ,कि हमारे खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय टीम में भी जगह बनाने में जरूर कामयाब होंगे।
सब-जूनियर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल के अध्यक्ष वारंट ऑफिसर-डी पी रतूड़ी एवं सेक्रेटरी वहिद अहमद ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
स्कूल के सभी शिक्षकगण भी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर अति उत्साहित नजर आए।