DehradunSports

डोईवाला के डीपीएस स्कूल में दो दिवसीय बास्केटबाल चैंपियनशिप आयोजित

Two day basketball championship organized in DPS School, Doiwala

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय सब-डिस्ट्रिक्ट लेवल बास्केटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया

22 से 23 अप्रैल 2024 को चली इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बालक वर्ग से 11 और बालिका वर्ग से 5 टीमों ने प्रतिभाग किया

सरोज रतूड़ी ने किया शुभारंभ

कैप्टन बी आर भट्ट मेमोरियल ऋषिकेश सब डिस्ट्रिक्ट जूनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप- 2024 बॉयज एंड गर्ल्स का शुभारंभ 22 अप्रैल 2024 को हुआ

दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर सरोज रतूड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलन कर चैंपियनशिप का उद्घाटन किया

श्रीमति रतूड़ी ने सभी प्रतिभागी टीमों को पुरे उत्साह से खेलने की शुभकामनायें दी

सेमी फाइनल में इन्होने बनाई जगह

बॉयज टीम

1 डीपीएस स्कूल भनियावाला

2 एपीएस स्कूल रायवाला

3 एनडीएस स्कूल श्यामपुर

4 आरएफएस स्कूल

गर्ल्स टीम में

1 डीपीएस स्कूल भानियावाला

2 एपीएस स्कूल रायवाला

3 एनडीएस स्कूल श्यामपुर

4 डीबीएस स्कूल रानी पोखरी

ये टीम पहुंची फाइनल मैच में

बालक वर्ग

एनडीएस ने डीपीएस स्कूल को 19-07 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई

एपीएस ने आरएफएस को 25-05 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

बालिका वर्ग

एपीएस ने 12-02 से डीपीएस स्कूल को हराकर फाइनल मैच में अपनी जगह बनायी

एनडीएस ने डीबीएस को 12-02 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

इनके नाम रही चैंपियनशिप

फाइनल मैच में बालक वर्ग में एपीएस स्कूल ने एनडीएस स्कूल को 21-14 से हराकर बॉयज चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

बालिका वर्ग फाइनल मैच में एपीएस ने एनडीएस को 10-04 से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया

अंतिम परिणाम चैंपियनशिप के इस प्रकार रहे

बालक वर्ग में

प्रथम स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला

द्वितीय स्थान निर्मलदीप स्कूल श्यामपुर

तृतीय स्थान दून पब्लिक स्कूल भनियावाला

बालिका वर्ग में

प्रथम स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला

द्वितीय स्थान निर्मलदीप स्कूल श्यामपुर

तृतीय स्थान दून पब्लिक स्कूल भनियावाला

आर्मी पब्लिक स्कूल के कृपाशंकर बॉयज श्रेणी में प्लेयर ऑफ द मैच रहे

जबकि बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रेया प्लेयर ऑफ़ द मैच रही

विधायक बृज भूषण ने की ट्रॉफी वितरित

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजभूषण गैरोला ,विधायक डोईवाला के द्वारा विजेता टीमों को ट्राफियां प्रदान की गई

विधायक बृज भूषण गैरोला के द्वारा खिलाड़ियों को “टीम भावना” के महत्व को समझाया

उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति भी परस्पर सहयोग का संदेश देती है

श्री गैरोला ने चैंपियनशिप के आयोजन करने पर दून पब्लिक स्कूल की सराहना की

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर दून पब्लिक स्कूल सरोज रतूड़ी ,चीफ सेक्रेटरी सोहन लाल रतूड़ी, सेक्रेटरी सोमिल रतूड़ी,प्रिंसिपल दून पब्लिक स्कूल रणवीर सिंह नेगी, वाइस प्रिंसिपल अनूप रावत ,एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सूबेदार मेजर (सेनि) जेपी सकलानी, उप जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन ऋषिकेश प्रेसिडेंट, वारंट ऑफिसर (सेनि) देवेश प्रसाद रतूड़ी, उप जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन ऋषिकेश सेक्रेटरी वाहिद अहमद ,ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सूबेदार मेजर (सेनि) थमन थापा,डॉ.प्रेम प्रकार भट्ट,डॉ.निरुपमा भट्ट,डॉ.मंदार भट्ट आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!