Dehradun

डोईवाला में “वन अग्नि सुरक्षा जागरूकता” को लेकर वन विभाग ने की गोष्ठी

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड में प्रत्येक वर्ष वनाग्नि से प्रदेश के जंगलों को भारी क्षति पहुंच रही है

जिसे लेकर वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों और अन्य हितधारकों को इसे लेकर जागरूक किया जा रहा है

आज वन विभाग की लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

यह आयोजन लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत सत्तीवाला गुज्जर बस्ती में किया

फारेस्ट रेंज अफसर घनानंद उनियाल ने कहा कि वन राष्ट्र की एक अमूल्य धरोहर है

इसकी सुरक्षा करना हम सबका परम कर्तव्य है

जंगल की आग से केवल पेड़ ही जलकर ख़ाक नहीं होते हैं अपितू हमारा पूरा पर्यावरण प्रभावित होता है

श्री उनियाल ने कहा कि वनाग्नि से बहुमूल्य वन संपदा की हानि होती है

इस वनाग्नि से विभिन्न प्रकार के दुर्लभ और संकटग्रस्त जीवों की भी मृत्यु हो सकती है

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति वनों को पूजने की है

इसलिए इसका संरक्षण भी हमें बढ़ चढ़कर करना चाहिए

कहा कि प्रत्येक वर्ष वन विभाग के द्वारा फायर लाइन बनाई जाती है

इसके अलावा वनों में आग लगने पर तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी जाये

इस अवसर पर घनानंद उनियाल,चण्डी उनियाल, गुरमीत सिंह, पंकज रावत, राकेश, जयवेन्द्र साहनी,सीमा ,मीना,इतेंद्र बर्थवाल,आशीष सिंह, रजत कुमार आदि उपस्थित रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!