देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में एक महिला की लाश Dead body of a lady मिली है
जिसके बारे में तमाम जानकारी पुलिस Dehradun Police के द्वारा जुटा ली गयी है
और ऐसे मिली शबाना की लाश
यह कल यानि 5 अप्रैल 2024 का मामला है
दरअसल Vikasnagar विकासनगर टैक्सी स्टैंड के नजदीक एक छोटा हाथी ( Loader Vehicle ) काफी समय से खराब स्थिति में खड़ा था
कल देर रात पुलिस को इसी छोटे हाथी में आग लगने की सूचना मिली
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो वाहन संख्या UK07 CA 7769 में आग लगी थी
पुलिस द्वारा आसपास खडी़ गाडियों को मौके से हटवाते हुए आग को बुझाया गया।
आग बुझाने के उपरांत वाहन को चैक किया तो वाहन के केबिन में जले कपडो़ के नीचे कुछ उभरी चीज होने का आभास हुआ,
जिसे चैक करने पर मौके से जली अवस्था में एक लाश बरामद हुई
कौन थी शबाना ?
मौके पर शव की पहचान करने पर वह लाश शबाना उर्फ पिंकी की थी
वह शमशाद नाम के व्यक्ति की पत्नी और खालिद की बेटी थी
उसका पति शमशाद और पिता खालिद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के सरयू के रहने वाले हैं
शबाना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि वह घुमंतु प्रवर्ति की थी तथा नशे की आदी थी।
शबाना ने अपना घर बार छोड़ रखा था
वह लोगो से मांग कर अपना गुजारा करती थी, जो उसी वाहन में ही रहती थी।
मृतिका के शव को मौके से निकालकर मोर्चरी में रखावाया गया है।
पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।
मृतका शबाना का परिवार हरबर्टपुर में किराए पर रहता है।
वाहन में आग लगने के कारणों की पुलिस Dehradun Police के द्वारा जांच की जा रही है।