
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला की एक कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की कार में एक Cobra Snake कोबरा नाग घुस गया
सूचना मिलने पर सर्प मित्र भारत भूषण कौशल पेले मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा नाग को सुरक्षित और सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है
यह मामल डोईवाला की कुड़कावाला रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी का है
यहां अमित नेगी नाम का एक व्यक्ति रहता है
अमित नेगी दिल्ली में जॉब करता है
जानकारी के अनुसार अमित नेगी अपनी प्राइवेट कार से डोईवाला की पंचवटी कॉलोनी पहुंचे थे
यह कार उन्होंने अपने घर के नजदीक खुले में पार्क करी हुई थी
आज दोपहर उनके एक पडोसी ने देखा कि एक काले रंग का नाग उनकी कार में घुस गया
इसकी जानकारी मिलते ही पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया
पंचवटी कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश कुमार द्वारा दोपहर लगभग 3:30 बजे इसकी सूचना सर्प मित्र के नाम से विख्यात भारत भूषण कौशल को दी गयी
भारत भूषण कौशल के द्वारा बेहद सधे और सुरक्षित तरीके से कोबरा नाग को रेस्क्यू किया गया
भारत भूषण कौशल के द्वारा मौके पर जुटे लोगों से अपील की गयी कि किसी भी प्रकार से नाग अथवा सांप को नुकसान न पहुंचाया जाए
बल्कि इसकी सूचना सर्वप्रथम वन विभाग को दी जाये अथवा उन्हें दी जाये
पंचवटी कॉलोनी वासियों के द्वारा भारत भूषण कौशल के द्वारा की जा रही निःस्वार्थ सेवा के लिए उनकी भूरी-बुरी प्रशंसा की गयी इसके साथ ही उनका आभार व्यक्त किया गया है
भारत भूषण कौशल के द्वारा रेस्क्यू किये गये काले रंग के कोबरा नाग को उसके प्राकृतिक आवास लच्छीवाला के घने जंगल में छोड़ दिया गया है