CrimeDehradun

ट्यूशन पढ़ाने आयी महिला को नशीला पदार्थ पिला, कर डाला दुष्कर्म

Woman who came for tuition was given intoxicants and raped

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में एक व्यक्ति के द्वारा घर पर ट्यूशन पढ़ाने आयी महिला को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है

इस मामले में महिला के पिता की एफआईआर पर पुलिस द्वारा घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है

कहां का है मामला ?

यह घटना देहरादून के डोईवाला कोतवाली अंतर्गत है

यहां यह घटना Harrawala हर्रावाला में हुई है

कब और कैसे हुई घटना ?

यह मामला 16 मार्च 2024 का है

डोईवाला कोतवाली अंतर्गत हर्रावाला स्थित विंडलास रिवर वैली Windlas River Valley में सूर्य प्रकाश कोचर नाम का एक व्यक्ति रहता है

सूर्य प्रकाश कोचर की पत्नी के द्वारा हर्रावाला के ही रहने वाले एक अन्य व्यक्ति की बेटी द्वारा उनके बच्चों को पढ़ाने का निवेदन किया गया

जिसके बाद उस व्यक्ति की बेटी अपने भाई के साथ सूर्य प्रकाश कोचर के घर पहुंची

कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्य प्रकाश कोचर ने ट्यूशन पढ़ाने आयी इस महिला को पीने के लिए तरल पेय (Banana Shake) दिया

जिसे पीते ही इस महिला की आँखे भारी होने लगी और उसने अपना होश नही रहा

जिसके बाद कथित तौर पर सूर्य प्रकाश कोचर द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया

हुई गिरफ्तारी

पीड़ित महिला के पिता द्वारा देहरादून पुलिस को इस बारे में एफआईआर दी गयी

जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया है

डोईवाला कोतवाली द्वारा दुष्कर्म आरोपी 43 वर्षीय सूर्य प्रकाश कोचर को लक्ष्मण सिद्ध मन्दिर हर्रावाला से गिरफ्तार किया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!