देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत बनभूलपुरा हिंसा और उपद्रव के मुख्य आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस महानिरीक्षक पी/एम एवं प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में पुलिस ने कार्रवाई की है
इस घटना के नामजद अभियुक्त अब्दुल मलिक को नैनीताल पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक ,अभिनव कुमार ने पुलिस टीम को 50 हजार के ईनाम की घोषणा की है।
आज 02 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।
अब तक कुल 81 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि बीती 8 फरवरी को नैनीताल जनपद के हल्द्वानी अंतर्गत बनभूलपुरा में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई कर रही नगर निगम,पुलिस और प्रशासन की टीम सहित पत्रकारों पर भीड़ द्वारा हमला कर दिया गया था
इस मामले में हिंसा और उपद्रव के बाद जिला प्रशासन के द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया था