
Tragic accident in Tehri, Uttarakhand, 6 dead in car accident
टिहरी गढ़वाल देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के टिहरी जनपद में आज एक बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया है
एक सड़क दुर्घटना में वाहन में सवार 6 व्यक्तियों की मौत हो गयी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज टिहरी गढ़वाल जिले के पुल के पास एक आल्टो कार खाई में जा गिरी
यह आल्टो कार संख्या UK07 9607 उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आ रही थी
इसी दौरान यमुना पुल के पास कार अनियंत्रित हो गयी
जिससे यह कार यमुना नदी के किनारे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी
इस कार में 6 यात्री सवार थे
इन सभी 6 यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है
यह दुर्घटना रात्रि मंगलवार/बुधवार 1 बजे हुई बतायी जा रही है
जिस कारण किसी को भी इस दुर्घटना की जानकारी नही हो पायी
जब कार सवार समय से नही पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू की गयी
लेकिन किसी को भी दुर्घटना का एहसास नहीं था
ऐसे में मृतकों की लास्ट लोकेशन के आधार पर जब खोजबीन की गयी तो दुर्घटना का पता चला
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में रोप द्वारा उतरकर उक्त आल्टो वाहन तक पहुँच बनायी,
उक्त वाहन में सवार सभी सवारियों की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी।
SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग के साथ मिलकर सभी शवो को बॉडी बैग व स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों का विवरण:-
1. प्रताप पुत्र श्यामसुख, उम्र 30 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी उत्तरकाशी
2. राजपाल पुत्र श्यामसुख, उम्र 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
3. जशीला पत्नी राजपाल, उम्र 25 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
4. वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल, 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
5. विनोद पुत्र शेरिया, उम्र 35 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
6. मुन्ना पुत्र रूपदास, 38 वर्ष, ग्राम देवती मोरी उत्तरकाशी