नरेन्द्र नगर टिहरी गढ़वाल (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : सड़क सुरक्षा समन्वयक राजेन्द्र सिंह रुक्मणि के द्वारा टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खारास्रोत के बच्चों को रोड सिग्नल की विस्तृत जानकारी दी गयी।
मास्टर ट्रेनर किये गए हैं तैयार
गौरतलब है कि एस0सी0आर0टी0 देहरादून ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बच्चों को बचपन से ही सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देना आवश्यक कर दिया है।
जिसके लिये हाल ही में आध्यपकों को तीन दिवसीय मास्टर टेनरों के रूप में सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया है।
जिसमें जिले के 13 डायटों से और प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक, कुल 39 शिक्षकों को सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।
यही मास्टर ट्रेनर अब अपनी डायट में आगे अपने जिले के विभिन्न विकासखण्डों के शिक्षकों को सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण देगें।
प्राथमिक विद्यालय खारास्रोत में किया जागरूकता कार्यक्रम
राजेन्द्र सिंह रुक्मणि ने बताया कि यदि रोड पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम करना है तो बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी बचपन से ही देनी होगी
बच्चों को अपने आस-पास होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से भी अवगत करवाना होगा
बच्चों से र्चचा भी करवानी होगी कि यह दूर्घटना क्यों हुई और क्या इन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता था यदि हाॅं तो कैसे?
इससे हमें भविष्य में लाभ प्राप्त होगा।
विद्यालय प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी सेमवाल और अन्य शिक्षक साथियों ने भी सड़क सुरक्षा नियमों से बच्चों को अवगत करवाया।
कार्यक्रम में बच्चों ने बड़ी दिलचस्पी पूर्वक इसमें प्रतिभाग किया।