Doiwala branch of All India Safai Mazdoor Sangh gave memorandum to BJP members
देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा डोईवाला के सभी कार्यकर्ताओ ने शाखा प्रभारी राजेश मंचल की अगुवाई मे आज अपनी मांगो को लेकर भाजपा पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया
आज डोईवाला शाखा ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई ईश्वर चंद अग्रवाल एवम भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा
इस अवसर पर डोईवाला शाखा प्रभारी राजेश मंचल ने कहा कि करीब तीन महीने से अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ पुरे प्रदेश मे विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है
इन मांगों में
► नगर निगमो मे ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ
► उत्तराखंड के निकायों के सफाई कर्मचारी स्थाईकरण की मांग,
► ठेकेदारी प्रथा के विरुद्ध, डॉ. रयाल् कमेटी की सिफारिश लागू कराने हेतु,
► पुरानी पेंशन , बीमा आदि मुद्दे शामिल हैं
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सभी शाखाओ द्वारा विभिन्न SDM और विधायकों दवरा भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज चुके हैँ
मगर मुख्यमंत्री साहब अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं
इस कारण अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा उत्तराखंड के सभी कार्यकर्ताओ के साथ 12 फरवरी को देहरादून मे विशाल महारैली कर सचिवालय कूच करेंगे जरुरत पढ़ने पर आमरन अनशन भी किया जायेगा। I
इस दौरान भाजपा के नेता ईश्वर चंद अग्रवाल और मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि मांग पत्र विधायक को एवम मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा
इन मांगों को जल्द से जल्द पूरी करने के लिए निवेदन करेंगे।
इस मोके पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के शाखा प्रभारी राजेश मंचल शाखा,उपाध्यक्ष सोमा देवी, विनोद कुमार ,नीरज कुमार ,सुरेन्द्र मचल,शिवा अनील कुमार,सूरज घाघट, सुरेन्द्र भगत, अंकुर, प्रमोद सुरेखा, रानी,, नीशू, आशा, बीरु, नरेश, रमेश, विकास, देवांशु,विकास, रेखा,शोभा शीला देवी आदि मौजूद थे।