Dehradun

डोईवाला के लच्छीवाला में सरिये के ट्रक-ट्रॉलर से टकराया वाहन,चालक की मौत

Vehicle collides with bar truck-trailer in Lachhiwala of Doiwala, driver dies

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : डोईवाला के लच्छीवाला में कल शाम एक एक्सीडेंट हुआ है

इस सड़क दुर्घटना में एक वाहन चालाक की मृत्यु हो गयी है

लोहे के ट्रक-ट्रॉलर से टकराया वाहन

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना कल शाम लगभग 6 बजे की है

यह एक्सीडेंट डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाईओवर के नजदीक हुआ है

एक पिकअप वाहन यूके 07 सी बी 2357 डोईवाला से देहरादून की दिशा में जा रहा था

इसी दौरान यह लच्छीवाला में सरिये के ट्रक-ट्रॉलर के पीछे जा टकराया

इस पिक अपवाहन का ड्राइवर अजहर इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया

घायल चालक अजहर को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया

जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया

मृतक वाहन चालक अजहर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नजीबाबाद अंतर्गत भागूवाला का रहने वाला था

मृतक की आयु 21 वर्ष थी

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!