Uttarakhand

रा. महाविद्यालय हल्द्वानी में हर्षोल्लास से मनाया “राष्ट्रीय मतदाता दिवस”

 

हल्द्वानी ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार में प्राचार्य संजय कुमार के दिशा निर्देशन में बीते रोज गुरुवार को 14वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया

इस उपलक्ष में मतदान एनवीडी ( NVD) की शपथ छात्र-छात्राओं को मतदान की कार्यक्रम अधिकारी एवं नोडल डॉक्टर सुरभि गुप्ता द्वारा दिलाई गई।

इस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय मतदान दिवस उत्सव का विषय (थीम) “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” यानी (nothing like voting, I vote for sure) विषय पर विचार विमर्श किया गया

जिसमें भारती एवं पीयूष ने सुर्खियां बटोरी।

मतदान विषय पर अपने वक्तव्य में डॉक्टर आशीष अंशु द्वारा मतदान के इतिहास पर प्रकाश डाला गया।

डॉक्टर कल्पना भंडारी के द्वारा “एक-एक वोट की अहमियत” को कॉलेज इलेक्शन से जोड़कर समझाया गया।

सभा की अध्यक्षता कर रही डॉ भारती बहुगुणा द्वारा आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर डॉ उषा पोखरियाल के निर्देशन में सभी छात्र-छात्राओं द्वारा “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम पर नारे लगाए गए”।

कार्यक्रम का संचालन कर रही कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉक्टर सुरभि गुप्ता द्वारा वोटर आईडी बनने की सुगमता पर प्रकाश डालते हुए नए वोटर्स को वोटर आईडी बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ उषा पोखरिया, डॉक्टर सुरजीत सिंह कंडारी, डॉ गुंजन माथुर आदि समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!