
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के आरोप में देहरादून के दो चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है
गौरतलब है कि बीती 20 जनवरी 2024 को एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देहरादून से पुलिस टीम मसूरी गई थी
देहरादून के रायपुर थाने में रजिस्टर्ड रिपोर्ट के अनुसार एक महिला पर गोली चलाने के आरोप में एक आरोपी फरार था
जिसकी तलाश में देहरादून से एक पुलिस टीम मसूरी के एक होटल में गई थी
जहां आरोपी के द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया
इस फायरिंग में देहरादून के मालदेवता चौकी प्रभारी, सब इंस्पेक्टर मिथुन के पेट में गोली लगी थी
इस मामले में देहरादून के एसएसपी अजय कुमार के द्वारा प्रथम दृष्टया लापरवाही के आरोप में चौकी प्रभारी मयूर विहार सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह और बालावाला चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनील नेगी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है