DehradunUttarakhandVideo

ख़ास इंतजाम : कोहरे और धुंध में ऐसे बढ़ायी जा सकेगी पुलिस वाहनों की विजिबिलिटी

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आजकल कोहरे और धुंध में वाहनों के एक्सीडेंट होने की तादाद बढ़ जाती है

ऐसे में पुलिस वाहनों को न केवल स्वयं को किसी दुर्घटना से बचने की आवश्यकता होती है बल्कि किसी दुर्घटनास्थल पर भी तत्काल सहायता पहुंचानी होती है

दोनों ही काम आवश्यक हैं

और दोनों ही काम एक साथ जल्द से जल्द करने चुनौतीपूर्ण हैं

इससे निबटने के खातिर आज पुलिस वाहनों को धुंध और कोहरे से निपटने में कारगर होने का एक डेमो दिया गया है

पुलिस द्वारा किसी घटना व दुर्घटना में तत्काल सहायता पहुँचाने के लिए पुलिस वाहनों की विजिबिलिटी बढ़ाने की कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आज Grand IJS Electronics कंपनी द्वारा पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के सम्मुख पुलिस मुख्यालय परिसर में पीसीआर वैन पर एक्सटर्नल लाइट्स लगाकर एक डेमो प्रस्तुत किया गया।

हरजत सिंह दुग्गल ने बताया कि गाड़ी की छत पर उत्तराखंड पुलिस लिखे हुए 47 इंच की बार लाइट लगाई गई है,

जिसे रात भर ऑन रख सकते हैं।

फ्रंट/बैक लेफ्ट एवं राइट सेन्डर और फ्रंट ग्रिल में इंटरसेक्शन लाइट लगाई गई है।

लेटेस्ट साईरन लगाया गया है,

जिसमें USB फीचर होने से pre recorded मैसेज भी लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रसारित कर सकते हैं।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस के वाहनों की विजिबिलिटी बढ़ने से वे भीड़ में भी आसानी से नजर में आ जाएंगे और आम जन मदद मांगने के तुरंत संपर्क कर सकेंगे।

साथ ही किसी भी दुर्घटना में तत्काल मदद पहुंचाने में भी सुविधा होगी।

इस अवसर पर अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक पी/एम,नीलेश आनंद भरणे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!