CrimeDehradun

डोईवाला के एक घर में हुई चोरी

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के वार्ड संख्या 18 में बीती रात्रि एक घर में चोरी हो गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरुद्वारा रोड पर सुरेश सैनी पुत्र रामचंद्र का मकान स्थित है

इस मकान में बीती रात्रि खाली घर पाकर एक चोर घुस गया यह घटना लगभग रात्रि/सुबह 2:51 बजे की है

दरअसल सुरेश सैनी का एक घर डोईवाला की पंचवटी कॉलोनी में भी है जहां वह बीती रात्रि रुके थे

आज सुबह जब वह अपने गुरुद्वारा रोड पर स्थित घर में सुबह स्नान और पूजा-पाठ करने के लिए आए तो उन्होंने देखा उनके मेन गेट का ताला लगा हुआ था

जब वह घर के भीतर घुसे तो उन्होंने देखा कि उनकी ग्रिल का ताला टूटा हुआ था

जब ग्रिल खोलकर अंदर पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था

इसके साथ ही ऊपर वाले कमरों में जाने के लिए सीढ़ी पर बने हुए रास्ते पर भी एक ताला लगाया गया था यह ताला भी टूटा हुआ पाया गया

सुरेश सैनी ने यूके तेज से बात करते हुए बताया की हालांकि अभी उनके द्वारा पूरी तरह से चोरी किए गए माल का आंकलन नहीं किया गया है

लेकिन अभी तक की जानकारी के अनुसार चोर उनकी पांच कीमती हाथ घड़ी (रिस्ट वॉच) जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 90000 से ₹100000 है

एक महंगा गोगल और ₹35000 नगद चुराकर ले गया है

सुरेश सैनी के द्वारा चोरी की इस घटना की जानकारी डोईवाला पुलिस को दी गई

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है

सुरेश सैनी द्वारा इस मामले में एक लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई जा रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!