Dehradun

Breaking News : देहरादून में 4 वर्षीय बच्चे को बाघ उठा कर ले गया

Dehradun (Rajneesh Pratap Singh) : बाघ द्वारा 04 वर्षीय बालक को उठा कर ले जाने की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को लगातार कांबिंग कर बालक को तलाशने के दिए निर्देश ,कांबिंग जारी

आज देर रात्रि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में आयांश पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम सिंगली उम्र 4 वर्ष को उनके घर के आंगन से बाघ उठाकर ले गया है

सूचना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल सभी सिटी के थाना प्रभारी,सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग के लिए लगाया है,

पुलिस द्वारा बालक की तलाश हेतु जंगल व आसपास के इलाके में लगातार कांबिंग की जा रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!