
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : श्री श्याम मस्त मंडल डोईवाला के द्वारा आगामी 19 दिसंबर को “श्री खाटू श्याम वंदना महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है
आयोजन मंडल सदस्य ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि श्याम बाबा की कृपा से डोईवाला में यह आयोजन होने जा रहा है
बाबा ने हम सभी को भक्ति भावना का यह शुभ अवसर 11वीं बार प्रदान किया है
उन्होंने बताया कि श्री श्याम बाबा कलियुग का देव है।उन्हें तो ये वरदान मिला है कि वे कलियुग में घर घर में पूजे जाएंगे, वे हारे का सहारा बनेंगे
आयोजन मंडल से जुड़े एक श्याम भक्त ने कहा हम सभी के लिए श्याम बाबा की भक्ति भावना में डूबने का यह अनूठा अवसर है
यदि भक्त सच्ची आस्था, प्रेम-भाव से खाटूश्याम की पूजा-अर्चना करता है,तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं
जिदंगी के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं.
हर कार्य सफल हो सकते हैं
श्री श्याम मस्त मंडल डोईवाला के आयोजन मंडल सदस्य द्वारा जानकारी प्रदान की गई है कि
मंगलवार 19 दिसंबर 2023 को डोईवाला की आर्शीवाद वाटिका में 11वां श्री खाटू श्याम वंदना महोत्सव आयोजित किया जा रहा है
आयोजक मंडल के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 4:00 बजे से भजन संध्या शुरू हो जाएगी
इसके साथ ही श्याम बाबा के भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई है
आयोजक मंडल सदस्य ने बताया कि श्री श्याम बाबा को रिझाने के लिए नाथ नगरी बरेली से अंजलि द्विवेदी,यमुनानगर वाले राधा दास बंसल और हरिद्वार से विजय गोयल आ रहे हैं
इस वंदना महोत्सव की मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल होंगे